CAPITAL

अगस्त से चलेगी काठगोदाम – देहरादून एसी चेयरकार!

  • उत्तराखण्ड के किसी नेता  के निजी प्रयासों से मिली नई ट्रेन सुविधा
  • बलूनी केंद्र के संबंधों का मिल रहा राज्य को लाभ
NEW DELHI :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य श्री अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में अपनी सांसद निधि से तीन आईसीयू/ ट्रामा सेंटर की घोषणा करने के पश्चात बुधवार को प्रदेश को काठगोदाम-देहरादून एसी चेयरकार की सौगात दी है, जो अगस्त माह में शुरू हो जाएगी।
राज्य सभा सांसद बलूनी ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से पुनः काठगोदाम -देहरादून एसी चेयरकार के शीघ्र परिचालन के संबंध में भेंट की। श्री गोयल ने उन्हैं बताया कि रेलवे मंत्रालय ने उनके अनुरोध पर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और उक्त शताब्दी स्तर की एसी चेयरकार अगस्त मध्य में काठगोदाम देहरादून के बीच प्रारंभ हो जाएगी। जिसमें 4 एसी डिब्बे होंगे और आम जनता की सुविधा को देखते हुए इसमें साधारण डिब्बे भी लगे होंगे। इस तरह का यह  रेल मंत्रालय का पहला प्रयोग होगा। 
रेल मंत्री जी ने बताया कि यह चेयरकार प्रातः काठगोदाम से प्रारम्भ होकर दिन में देहरादून पंहुचेगी और दिन में ही देहरादून से लौटकर सायं को काठगोदाम पंहुचेगी।  रखरखाव व सफाई हेतु रात्रि में यह चेयरकार लालकुआं स्टेशन के यार्ड में भेजी जाएगी।
 रेल मंत्री श्री गोयल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जनता को शीघ्रातिशीघ्र इस सेवा का लाभ मिले। श्री बलूनी ने अनुरोध किया कि उनकी इच्छा है कि इस ट्रेन को 15 अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाए ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »