- उत्तराखण्ड के किसी नेता के निजी प्रयासों से मिली नई ट्रेन सुविधा
- बलूनी केंद्र के संबंधों का मिल रहा राज्य को लाभ
NEW DELHI : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य श्री अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में अपनी सांसद निधि से तीन आईसीयू/ ट्रामा सेंटर की घोषणा करने के पश्चात बुधवार को प्रदेश को काठगोदाम-देहरादून एसी चेयरकार की सौगात दी है, जो अगस्त माह में शुरू हो जाएगी।
राज्य सभा सांसद बलूनी ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से पुनः काठगोदाम -देहरादून एसी चेयरकार के शीघ्र परिचालन के संबंध में भेंट की। श्री गोयल ने उन्हैं बताया कि रेलवे मंत्रालय ने उनके अनुरोध पर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और उक्त शताब्दी स्तर की एसी चेयरकार अगस्त मध्य में काठगोदाम देहरादून के बीच प्रारंभ हो जाएगी। जिसमें 4 एसी डिब्बे होंगे और आम जनता की सुविधा को देखते हुए इसमें साधारण डिब्बे भी लगे होंगे। इस तरह का यह रेल मंत्रालय का पहला प्रयोग होगा।
रेल मंत्री जी ने बताया कि यह चेयरकार प्रातः काठगोदाम से प्रारम्भ होकर दिन में देहरादून पंहुचेगी और दिन में ही देहरादून से लौटकर सायं को काठगोदाम पंहुचेगी। रखरखाव व सफाई हेतु रात्रि में यह चेयरकार लालकुआं स्टेशन के यार्ड में भेजी जाएगी।
रेल मंत्री श्री गोयल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जनता को शीघ्रातिशीघ्र इस सेवा का लाभ मिले। श्री बलूनी ने अनुरोध किया कि उनकी इच्छा है कि इस ट्रेन को 15 अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाए ।