Uttarakhand

जोशीमठ: सुधा रावत ने संभाला उर्गम चौकी का पदभार

Joshimath: Sudha Rawat took charge of Urgam outpost

जोशीमठ से उनियाल की रिपोर्ट। जोशीमठ के उर्गम मे नई चौकी खुलने के बाद चौकी प्रभारी सुधा रावत ने संभाला पदभार। सोमवार को उर्गम चौकी का विधिवत उद्धघाटन हो गया। जिसके बाद चौकी प्रभारी सुधा रावत ने पदभार संभाला।

मोबाइल टाॅवर से नीचे उतरा कांग्रेस नेता, प्रशासन ने ली राहत की सांस

पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित करना तथा महिला सुरक्षा के साथ साथ मित्र पुलिस का कर्तव्य निभाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि अब ग्रामीणों को अपनी शिकायत के लिये दूर कोतवाली न जाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »