CRIME

जयकरन रौतेला की हत्या काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा

  • पुलिस ने गिरफ्तार किये दोनों आरोपी
  • 15 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर जयकरण की हत्या

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : वसंत विहार क्षेत्र में जयकरण सिंह रौतेला की हत्या के मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने खुलासा करते हुए बताया कि 15 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर जयकरण की हत्या की गई। पुलिस ने घटना में लिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत्तक शहर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी के मौसेरे भाई थे।  

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि 15 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर जयकरण की हत्या की गई। आरोपियों पूर्णानंद गोदियाल उर्फ बबलू (36) पुत्र भागवत प्रसाद गोदियाल निवासी देहरादून और सुरजीत (40) पुत्र बगतावर सिंह दोनों निवासी देहरादून के रूप में हुई है।

गौरतलब हो कि रविवार देर रात गोलियों की आवाज से वसंत विहार थाना क्षेत्र का शुक्लापुर इलाका दहल उठा था। सोमवार सुबह होने पर जब लोगों ने रात गोलियां चलने की दिशा में जाकर देखा तो उन्हें वहां प्राइमरी स्कूल के पास जयकरण का शव शुक्लापुर में सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया तो इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगने के कारण पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाद में उनकी कार प्रेमनगर में बैंक के पास से लावारिस अवस्था में बरामद की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और जयकरन के फ़ोन के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने दो संदिधों से पूछताछ की जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया।

अपराधियों ने जयकरण को सिर और सीने पर गोलियां मारी गई थीं। घटनास्थल से पुलिस को पांच कारतूस मिले थे। मौसेरे भाई जयकरण की हत्या की खबर पर शहर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी भी मौके पर पहुंचे थे। प्रॉपर्टी डीलर की कार प्रेमनगर में एसबीआई बैंक के पास लावारिस अवस्था में खड़ी मिली थी।

Related Articles

Back to top button
Translate »