UTTARAKHAND

DGP का कार्यभार संभालने के बाद IPS अशोक कुमार ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

जनता की शिकायत पुलिस सुनेगी तो हम पुलिस कर्मचारियों की शिकायतें सुनेंगे 

पुलिस कर्मियों के पर्वतीय क्षेत्रों में तैनाती के कार्यकाल और मैदानी इलाकों में बनाया जायेगा सामंजस्य 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

 महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं में ये  …..

-पुलिस को स्मार्ट बनाने के साथ ही दक्षता बढ़ाई जाएगी
-महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के प्रति पुलिस को और संवेदनशीलत बनाया जाएगा
-संगठित अपराधियों को चिन्हित कर करेंगे कारवाई
-भूमाफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर लगेगा
-सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल सक्रिय किए जाएंगे
-अनुशासनहीनता व आमजन के साथ अभद्रता पर कड़ी कारवाई करेंगे
-पुलिस कर्मियों को समय पर प्रमोशन दिलाएंगे
देहरादून : उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने DGP की कुर्सी सँभालते ही पुलिस और जनता दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास तो कराया साथ ही अपनी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि प्राथमिकता थाने व चौकियों में पीड़ितों की शिकायत न सुनने वाले थानेदारों और चौकी प्रभारियों पर कठोर नज़र आये इतना ही नहीं उन्होंने कहा ऐसे पुलिस कर्मी अवश्य दंडित किए जाएंगे जो जनता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
सोमवार सायं पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि वे सबसे बड़ी चुनौती के रूप में विभिन्न मामलों में पीड़ितों को समय पर इंसाफ न मिलना मानते हैं। उन्होंने सूबे के पुलिस कर्मियों को चेताते हुए कहा अगर पुलिस मुख्यालय को शिकायतें मिलती हैं कि पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है तो इस दशा में कड़ी कारवाई करेंगे।
उन्होंने कहा आमजन को एक बेहतर पुलिसिंग देने की दिशा में वे सबसे ज्यादा प्रयास करेंगे। इसके लिए पुलिसवालों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक थाने में महिला सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की तैनाती अनिवार्य रूप के की जाएगी, ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी परेशानी को उनके समक्ष रख सकें। उन्होंने बढ़ते साइबर अपराध को नई चुनौती मानते हुए कहा कि इसके लिए प्रत्येक जिले में साइबर सेल को सशक्त करेंगे।
उन्होंने कहा कोई व्यक्ति राज्य में कहीं भी किसी सेल में साइबर अपराध का मामला दर्ज करा सकेगा। पुलिस में राजनीतिक हस्तक्षेप के सवाल पर कहा कि महकमे को शत- प्रतिशत पारदर्शी बनाया जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए एक सरकुलर भी जारी किया है, जिसमें अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं।
उन्होंने कहा आमतौर पर कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक अपनी समस्याओं को सीनियर अफसरों के सामने रखने में संकोच करते रहे हैं। नए DGP ने ऐसे पुलिस वालों के लिए व्हटएप नंबर 9411112780 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर पुलिस कर्मचारी अपने प्रमोशन, पोस्टिंग, पारिवारिक आदि परेशानी का भी उल्लेख कर सकते हैं। उन्होंने बताया पुलिस कर्मियों से मिली समस्याओं के समाधान को पीएचक्यू में आईजी रैंक के अफसर की अध्यक्षता में गठित कमेटी देखेगी और परीक्षण के बाद संबंधित जिलों और बटालियनों को भेजेगी। वे भी प्रत्येक हफ्ते कमेटी के सामने आने वाली शिकायतों की समीक्षा भी करेंगे।
डीजीपी ने कहा कि अभी मैदान और पर्वतीय क्षेत्रों में इंसपेक्टर और सब इंसपेक्टर के लिए  कुल तैनाती 16-16 वर्ष अनिवार्य है। प्राय देखने में आया है कि जो इंसपेक्टर लंबे समय तक पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात रहते हैं वे फिर मैदानी क्षेत्रों में ड्यूटी से कतराते हैं लिहाजा, पर्वतीय क्षेत्रों में तैनाती के वर्षों को कम किया जाएगा। इससे ऐसे पुलिस कर्मियों का मनोबल बना रहेगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में लांग रेंज के हथियारों की संख्या में कटौती करेंगे और इन्हें छोटे हथियार मुहैय्या कराएं जाएंगे। 

https://youtu.be/ArkC3Rywwbk

Related Articles

Back to top button
Translate »