RUDRAPRAYAG

घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

  • पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश
  • जनता दरबार में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को कराया अनेक समस्याओं से अवगत

रुद्रप्रयाग । विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के दूरस्थ गांव अखोड़ी में पहली बार अधिकारियों का जमावड़ा लगने से ग्रामीण गदगद नजर आये। पहली बार ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। अन्यथा ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। 

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम जिले की जनता के लिये लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। जहां जनता को अपनी समस्याओं को लेकर आये दिन जिला मुख्यालय आना पड़ता था और फिर भी समस्याओं का निराकरण नहीं होता था। वहीं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण घर बैठे हो रहे है। अधिकारी गांव पहुंचकर समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही निराकरण कर रहे हैं। अधिकारियों के समस्याओं को सुनने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से जनता में भी खुशी है।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत दूरस्थ अखोड़ी गांव में भी जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में ग्रामीणों ने 40 शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें से दस शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह के अंतर्गत करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि ग्रामीण जनता की दिक्कतों को देखते हुये खुद अधिकारी उनके द्वार तक पहुंच रहे हैं। जनता को भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखना चाहिये।

उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में जिला नई पहचान बना सकता है। यहां सब्जी उत्पादन की अपार संभावनाएं हें। उन्होंने कृषि एवं उद्यान अधिकारी को कृषकों को खेती से संबंधित यत्रं मुहैया करवाने के निर्देश दिये। साथ ही समय पर बीज देने को कहा। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई विभाग पर सेना-गढ़सारी से अखोडी मोटरमार्ग का घटिया निर्माण एवं डामरीकरण का आरोप लगाया। साथ ही लोनिवि ऊखीमठ के खिलाफ अखोडी-मचकण्डी खडिंजा मार्ग पर मानकों के अनुरूप कार्य न करने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन कर दोनों कार्यों के जांच के निर्देश दिए।

ग्रामीणों की पीएमजीएसवाई भणज-अखोडी मोटरमार्ग में कराये गये कार्य की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता का स्पष्टीकरण तथा सम्बन्धित ठेकेदार पर धारा 133 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा कि कार्तिक स्वामी, भणज, थौर-तुगंनाथ, मक्कू, चोपता आदि पैदल ट्रेक मार्गो को विकसित कर रोजगारपरक बनाया जायेगा जिसमें विधायक निधि, मनरेगा व श्रमदान से कार्य किया जायेगा। जिससे पहाडी क्षेत्रों में देश-विदेश से पर्यटक घूमने आयेगें।

इस अवसर पर जिला पचायत सदस्य देवेश्वरी नेगी, ग्राम प्रधान अखोडी राधा देवी, ग्राम प्रधान सेना गढसारी प्रियंका देवी, ग्राम प्रधान भणज महेन्द्र सिह रावत, ग्राम प्रधान तेवडी पुष्कर सिह, ग्राम प्रधान मचकण्डी पूनम देवी, उप वन संरक्षक राजीव धीमान, परियोेजना निदेशक एनएस रावत, तहसीलदार ऊखीमठ अबार अहमद सहित अन्य मौजूद थे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »