PAURI GARHWAL

घोस्ट टू होस्ट की पहल पौड़ी जिले के तोली गांव से हुई शुरू

स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के पॉलीटेक्निक संस्थान का लोकार्पण 

  • निवेशक सम्मेलन राज्य में विकास की क्रांति लाया : त्रिवेन्द्र रावत
  •  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 600 ने उठाया लाभ 

देव भूमि मीडिया ब्यूरो 

सतपुली: स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में विश्वविख्यात योगगुरू स्वामीराम के पैतृक गांव तोली में खोले गए पॉलीटेक्निक संस्थान का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गांव में आयोजित एक भव्य समारोह में लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्रस्ट की ओर से पहाड़ी क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं को घोस्ट टू होस्ट की पहल बताते हुए कहा कि इससे पहाड़ के खाली होते गांवों में रौनक लौटने के साथ ही समृद्धि के द्वार खुलेंगे।

जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम तोली में आयोजित समारोह में सीएम त्रिवेंद्र रावत, काबीना मंत्री सतपाल महाराज व स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय धस्माना ने गांव में खोले गए पॉलीटेक्निक का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  ने ट्रस्ट की ओर से की जा रही मानवीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सही मायने में संस्थान स्वामीराम के समृद्ध, शिक्षित व स्वस्थ समाज की संकल्पना को साकार करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य की खातिर संस्थान से सिफारिश के बजाय काबिल शिक्षकों की तैनाती की अपील की। हाल में प्रदेश में संपन्न हुए निवेशक सम्मेलन को उत्तराखंड की समृद्धि के लिए मील का पत्थर बताते हुए सीएम ने कहा कि इससे बृहद रोजगार सृजन के साथ ही विकास की क्रांति का आगाज होगा।

समारोह में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली व खैरासैण में प्रस्तावित झीलें नयारघाटी में पर्यटन की दिशा में नया अध्याय लिख समृद्धि के द्वार खोलेंगी। उन्होंने सीएम से क्षेत्र में साहसिक खेलों के लिए पहल की मांग की।

लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने बदलपुर क्षेत्र से ताड़केश्वर को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई। कुलपति विजय धस्माना ने ग्राम समृद्धि के लिए संस्थान की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर आमजन से सहयोग मांगा।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में परमानंद बलोदी, महेंद्र कुंवर, विनोद जैन, दिनेश असवाल, बृजेश गौड़, बंसीधर खंतवाल, मंगल सिंह नेगी, लाल सिंह बिष्ट, विनोद चौहान, धर्मेंद्र सिंह नेगी शामिल रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार, एसएसपी जेआर जोशी, एचआईएचटी निदेशक डॉ.विजय चौहान, हार्क निदेशक महेंद्र कुंवर सहित कई अन्य मौजूद रहे।

समारोह के दौरान ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम के कलाकारों ने कलाकारों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। गणेश वंदना‘दैणा होया जाये खोली का गणेशा ..’से शुरू हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान कलाकारों ने‘जय भोले शंकर..‘,‘रसीलो-रसीलो पहाड़..’और‘मेरो रसीलो.. व पोश्तु का छुमा ..’जैसे लोकगीतों पर शानदार नृत्य किया। कलाकारों ने गढ़वाल का प्रसिद्ध थडिया, चौफूला लोक गीत ‘ग्वीराला फूला..’की प्रस्तुति के साथ ही‘म्यर बुड्य कु ब्यो च रे..’गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रगतिशील काश्तकारों व उद्यमियों को सम्मानित किया गया। संचालन गणोश खुगशाल गणी ने किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  ने स्थानीय लोगों की मांग पर सतपुली-दुधारखाल मार्ग  वीर भड़ लोधी रिखोला के नाम से जाना जायेगा होगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र  ने अपने गृहक्षेत्र बयाली के वीर भड़ लोधी रिखोला का नाम चिरस्थायी बनाने के लिए सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग के नाम लोधी रिखोली के नाम पर करने की घोषणा की। इसके अलावा मल्ला बदलपुर की लंबित गुजरखंड पम्पिंग पेयजल योजना, गुजरखंड से ताड़केश्वर मोटर मार्ग निर्माण व दुधारखाल में पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की घोषणा भी की। 

समारोह के दौरान हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान फिजिशियन डॉ.प्रशांत गुप्ता, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.शबा शमीम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.दिवाकर प्रताप, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.श्वेता व रेडियोलॉजिस्ट डॉ.आस्था धनेजा ने छह सौ से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा दी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »