रुड़की : कोर्ट में पेशी को आए सुनील राठी गैंग के देवपाल राणा पर शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें राणा की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से भी तीन बदमाश घायल हुए है । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राठी गैंग का देवपाल राणा देवबंद जेल में बंद था। उसे पुलिस पेशी के लिए नई कचहरी स्थित एडीजे प्रथम की कोर्ट में लाई। वह कोर्ट के बाहर पेशी का इंतजार कर रहा था। तभी कोर्ट के बाहर ही उस पर चार शूटरों ने फायरिंग कर दी।बदमाशों ने देवपाल राणा को करीब 3 गोलियां मारी। राणा के पेट में गोली लगी ।
बदमाशों ने देवपाल राणा को करीब तीन गोलियां मारी है। वह 2014 में हुई गैंगवार का आरोपी था। इसके अलावा गोलियो की चपेट में आये एक वकील सतीश निवासी लतीफपुर नकुड़ सहारनपुर तथा अमित निवासी हकीकतनगर भी गोली लगने से घायल हो गए। अमित ओर सतीश भी पेशी पर आए थे।
जवाबी करवाई करते हुए कोर्ट में तैनात आईआरबी के जवानों ने मोर्चा संभालेते हुए फायरिंग की। जिसमे दो बदमाशों को गोली लगी है । पुलिस ने तीन बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाश पिस्टल लेकर आए थे। बदमाशो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोर्ट में हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई। उधर, अस्पताल में उपचार के दौरान देवपाल राणा ने दम तोड़ दिया।