नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4 हजार के पार हो गए हैं। खास तौर पर कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 की बढ़ती दर के चलते कई राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 628 नए मामले सामने आए हैं जबकि 316 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4054 हो गई है। बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं। केरल में एस दौरान एक्टिव मामलों में 128 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। परेशानी की बात यह है कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 वेरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं।
वहीं, WHO ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। WHO ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 और इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर निगरानी बढ़ाने को कहा है। साथ ही WHO ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। WHO ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। फिलहाल मौजूद सबूतों के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से उतना खतरा नहीं है, लेकिन हमें इस वायरस में आ रहे बदलावों को ट्रैक करना चाहिए, जिससे हम सही रिस्पॉन्स पर काम कर सकें।