बढ़ रहा निवेश, मिल रहा रोजगार और बदल रहा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘वोकल फॉर लोकल’ को दे रहे बढ़ावा अब चीनी खिलौनों से नहीं, यूपी के खिलौने से खेलेंगे बच्चे नोएडा के टॉय पार्क में 134 नामी कंपनियों ने ली जमीन टॉय पार्क में होगा 410 करोड़ रुपए का निवेश, करीब 6200 लोगों को मिलेगा रोजगार यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहा यूपी का पहला खिलौना क्लस्टर (टॉय पार्क) दीपावली से पहले माटी कला बोर्ड इस बार भी लखनऊ सहित प्रदेश के हर जिले में लगाएगा प्रदर्शनी मिट्टी के दीये, लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियों और हैंडीक्राफ्ट आइटम की होगी बिक्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना बदल रही तकदीर, यूपी के हर हुनरमंद की मदद कर रही सरकार