अल्मोड़ा : पिछले कुछ दिनों से नोटों के लिए जद्दोजहद कर रहे लोगों की दिक्कत सोमवार को और बढ़ गई। बैंक में अवकाश होने की वजह से लोग सुबह से शाम तक एटीएम में भटकते रहे। लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल पाया। इससे कई लोग निराश होकर घरों को लौट गए। गुरु पूर्णिमा के कारण नगर के सभी बैंकों में अवकाश घोषित किया गया था। लोगों को उम्मीद थी कि शायद एटीएम मशीनों से उनकी नोटों की समस्या का समाधान हो सकेगा। लेकिन एटीएम मशीन लोगों को दगा दे गई। सुबह के वक्त करीब 10 एटीएम में चालू थे।
इसके बाद इसमें भी रकम नहीं मिल पाई। स्टेट बैंक समेत, पीएनबी, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स समेत सभी बैंकों की एटीएम मशीनों में ताला लटका रहा। जिस कारण लोगों की रही सही उम्मीद पर भी पानी फिर गया। लोग दिन भर एटीएम मशीनों के चक्कर काटते रहे। लेकिन देर शाम तक कोई एटीएम नहीं खुला। जिस कारण सोमवार को अधिकांश लोगों की जेब खाली रही।