कांग्रेस की ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के आत्महत्या प्रकरण में राजभवन में दस्तक

देहरादून : भाजपा प्रदेश कार्यालय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दर्शन कार्यक्रम में ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे द्वारा किये गए आत्महत्या प्रकरण में कांग्रेस ने शुक्रवार को राजभवन में दस्तक दी। सरकार पर इस मामले में राजनीति और झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल से पांडे के परिवार को आर्थिक सहायता और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने साथ ही गुजारिश की है कि जीएसटी-नोटबंबदी से प्रभावित राज्य के छोटे और मझौले व्यापारियो का सर्वे कर उनके कारोबारों को दोबारा स्थापित करने के लिए ठोस नीति बनाई जाए।
शुक्रवार दोपहर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्दयेश के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर राजभवन में राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पॉल से मुलाकात करने पहुंचे। राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए प्रीतम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के अव्यवहारिक फैसलों की वजह से पूरा देश प्रभावित है। कर्ज में डूबे किसानों ने पहले आत्महत्याएं की और व्यापारी भी उसी दिशा में चल पड़ा है। नौ जनवरी को हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे ने इसी वजह से जहर खा लिया। अब सरकार पीड़ित परिवार को सहायता देने के बजाए इस घटना पर राजनीति कर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टर आत्महत्या मामले ने प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता को भी साबित किया है। पीडित परिवार के हक की बात करने को सरकार राजनीति बता रही है। और खुद सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने के झूठे वादे किए जा रहे हैं। प्रदेश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने पांडे परिवार को आर्थिक सहायता और सरकार के संदेशवाहक के रूप में नैनीताल के डीएम के स्तर से दिए गए आश्वासन के अनुसार पांडे की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। जीएसटी से प्रभावित लोगों का सर्वेक्षण कर उनके कारोबार को सहारा देने के लिए ठोस नीति भी बनाई जाए।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक मनोज रावत, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, हीरा सिह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी, जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा, दून नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अध्यक्ष ताहिर अली, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्प्वाण शामिल थे।
वहीँ कांग्रेस ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के मामले में सरकार के खिलाफ कांग्रेस 29 जनवरी को दून में साइकिल रैली निकालेगी। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया है। रैली कांग्रेस भवन से शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाली जाएगी। इसमें सरकार के नीतियों के खिलाफ जनजागरण भी किया जाएगा।