120 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई मंत्रियों और विधायकों के वेतन और भत्तों में !

गैरसैंण : बजट सत्र के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा सरकार ने लगे हाथ विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्तों में 120 फीसदी बढ़ोत्तरी का विधेयक पास कर दिया। सूत्रों के अनुसार वेतन-भत्तों का लाभ सूबे के विधायकों और मंत्रियों को एक अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा ।
हालाँकि शनिवार को गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र में उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध(संशोधन विधेयक 2018) रखा गया वहीँ सोमवार को विपक्ष के हंगामे का फायदा उठाते हुए सरकार ने यह विधेयक चुपचाप सदन में पारित कर दिया ।
चर्चाओं के अनुसार हालाँकि अभी यह बिल पेश होने के बाद किसी के सामने तो नहीं लाया गया है। लेकिन पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, विधायकों का वेतन अब दस हजार से बढ़कर तीस हजार, भत्ता 60 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख, चालक भत्ता डेढ़ हजार से 12 हजार, ईंधन रेलवे कूपन दो लाख 70 हजार से तीन लाख 25 हजार हो गया है। वहीं दैनिक भत्ता दो हजार से बढाकर तीन हजार,सहित सचिव भत्ता दो हजार से 12 हजार कर दिया गया है।
इसके लागू हो जाने के बाद अब प्रदेश में मंत्रियों का वेतन 45 हजार से बढ़कर 90 हजार हो गया है। जबकि इनको मिलने वाला भत्त्ता 42 से 84 हजार हो गया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष का वेतन भी 54 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गया है।