राज्य में सेना के साथ मिलकर हवाई सेवा के ढांचे को मजबूत करने की तैयारी में सरकार

देहरादून : प्रदेश सरकार के उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के ढांचे को विस्तार दिए जाने के कदम को अब वायुसेना का भी सहयोग मिलेगा। वायु सेना ने उत्तराखंड की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हवाई पट्टियों और निर्माणाधीन नए हेलीपैड के अवस्थापना विकास को मजबूती प्रदान करने में सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया है। शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो वायुसेना अब उत्तराखंड में अपना दायरा बढ़ाना चाहती है। हालांकि, अधिकारिक रूप से आपदा के दौरान राहत कार्यो के लिए हवाई सेवाओं को मजबूत करने की बात कही गई है।
उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तो सीमांत राज्य होने के कारण इसका सामरिक महत्व भी है। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति और पर्यटकों को बेहतर हवाई सेवा देने के मद्देनजर विभिन्न जिलों में नए हेलीपैड व हैंगर बनाए जाने प्रस्तावित हैं। प्रदेश सरकार की ओर से हवाई सेवाओं को विस्तार देने के लिए चलाई जा रही इस योजना में अब वायुसेना भी सहयोग के लिए आगे आ रही है।
दरअसल, उत्तराखंड की चीन और नेपाल से लगती हुई 766 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है। इस लिहाज से उत्तराखंड का सामरिक महत्व अपने आप ही बढ़ जाता है। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब वायुसेना भी उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले वायुसेना के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की हवाई पट्टियों के विकास के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
अधिकारिक बयान यह जारी किया गया कि प्रदेश में दैवीय आपदाओं को देखते हुए हवाई सेवाओं के जरिये राहत कार्यो के लिए हवाई पट्टी व हेलीपैड की अवस्थापना सुविधाएं मजबूत की जाएंगी। हालांकि, वायुसेना के इस कदम को चीन सीमा पर बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए उठाए जा रहे जवाबी कदम के रूप में भी देखा जा रहा है।
यहां बनाए जा रहे हैं हेलीपैड व हैंगर
चमोली – औली, लौहजंग व गौचर
रुद्रप्रयाग – दसज्यूला, अगस्त्यमुनि
पौड़ी – धुमाकोट, कोटद्वार, यमकेश्वर
टिहरी – नरेंद्रनगर, चंबा
देहरादून – सहस्त्रधारा (विस्तार), सहस्त्रधारा (हैंगर), जौलीग्रांट, त्यूणी
उत्तरकाशी – बड़कोट, मोरी, चिन्यालीसौड़ (हैंगर)
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा, जागेश्वर, पीठशाल, द्वारहाट, चौखुटिया
नैनीताल – काशीपुर
बागेश्वर – कपकोट, बागेश्वर, खाती, गरुड़
पिथौरागढ़ – मुन्स्यारी, चकोरी, नैनीसैनी (हैंगर)
चंपावत – बनबसा व चंपावत
सूबे में यहां हैं हवाई पट्टियां
जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून, पंतनगर एयरपोर्ट ऊधमसिंह नगर, नैनीसैनी पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी व गौचर चमोली।