CAPITALSTATES

कोरोना वायरसः इस यूनिर्वसिटी को छात्रों की सुरक्षा की नहीं परवाह

देहरादून स्थित आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी को कोरोना से कोई फर्क नहीं

सरकार के आदेश आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के ठेंगे पर 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं, लेकिन देहरादून स्थित आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यूनिवर्सिटी प्रशासन की जिद है कि वह पहले से तय एग्जाम संचालित करके रहेगा। यानि सरकार के आदेश इस विश्वविद्यालय के ठेंगे पर !

सरकार ने आठवीं क्लास तक की परीक्षाएं कराने की बजाय बच्चों को उनके पूर्व के अंकों के आधार पर प्रमोट करने के आदेश दिए हैं। इससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है। उधर,आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने अपने कार्यालय आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से पैदा हुए हालात को ध्यान में रखते हुए सभी कक्षाएं तो 31 मार्च 2020 तक स्थगित रहेंगी, पर परीक्षाएं पहले से तय शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगी।

रजिस्ट्रार के आदेश के अनुसार सभी छात्रों को 31 मार्च के बाद कैंपस में आने की सलाह दी गई है। हालांकि इसके बाद स्थिति को ध्यान में रखकर किसी भी अपडेट को सभी को अवगत कराया जाएगा। कार्यालय आदेश में रजिस्ट्रार ने परीक्षाएं शुरू कराने से पहले क्लास रूम, दरवाजों, हैंड रेलिंग, स्विच तक को सैनेटाइजर से अच्छी तरह साफ करने, वॉश रूम की समुचित सफाई के साथ ही क्लास रूम में टिश्यू पेपर व डिस्पोजल बैग्स की व्यवस्था कराने की बात कही है।

अब सवाल उठता है कि जब पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर तमाम जरूरी कार्यों तक को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया है, तो यूनिवर्सिटी को परीक्षाएं कराने की जल्दी क्यों हैं। क्या यूनिवर्सिटी के लिए एग्जाम स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »