LAW & ORDERs

खबर का असर : SO बेताल घाट रोहताश सागर पर गिरी गाज हुए लाइन हाज़िर

एसएसपी ने SO बेताल घाट को किया लाइन हाजिर

प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : देवभूमि मीडिया डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए DG लॉ एंड आर्डर के निर्देशों पर SSP ने बड़ी कार्यवाही करते हुए SSP नैनीताल को निर्देश देने के बाद एसएसपी ने SO बेताल घाट को  लाइन हाजिर। कर दिया है।  चर्चा है कि मामले में एक दरोगा सादिक ने खनन माफियाओं के जब अवैध खनन  के ट्रक पड़के तो SO बेतालघाट ने उसे उन्हें छोड़ने को कहा और मामले में विधायक का खनन होनेकी बात कही।

https://wp.me/p8i5ny-gXn

पुलिस मुख्यालय के मामले के संज्ञान में आने के बाद DG कानून व्यवस्था ने पूरे प्रकरण पर एसएसपी नैनीताल ने बात करने के बाद एसएसपी नैनीताल ने प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी दी है।

वहीँ बेतालघाट से बागेश्वर स्थानांतरित किये गए दारोगा सादिक की रवानगी पर जाँच पूरी होने तक रोक लगा दी है। गौरतलब हो कि दरोगा सादिक को कार्यवाही से SO बेताल घाट ने ही वायरल ऑडियो में मना किया था। दरोगा सादिक और इंस्पेक्टर बेतालघाट के बीच बातचीत का यह ऑडियो बीते दिन सायं को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था

Related Articles

Back to top button
Translate »