देहरादून : देवभूमि मीडिया डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए DG लॉ एंड आर्डर के निर्देशों पर SSP ने बड़ी कार्यवाही करते हुए SSP नैनीताल को निर्देश देने के बाद एसएसपी ने SO बेताल घाट को लाइन हाजिर। कर दिया है। चर्चा है कि मामले में एक दरोगा सादिक ने खनन माफियाओं के जब अवैध खनन के ट्रक पड़के तो SO बेतालघाट ने उसे उन्हें छोड़ने को कहा और मामले में विधायक का खनन होनेकी बात कही।
पुलिस मुख्यालय के मामले के संज्ञान में आने के बाद DG कानून व्यवस्था ने पूरे प्रकरण पर एसएसपी नैनीताल ने बात करने के बाद एसएसपी नैनीताल ने प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी दी है।
वहीँ बेतालघाट से बागेश्वर स्थानांतरित किये गए दारोगा सादिक की रवानगी पर जाँच पूरी होने तक रोक लगा दी है। गौरतलब हो कि दरोगा सादिक को कार्यवाही से SO बेताल घाट ने ही वायरल ऑडियो में मना किया था। दरोगा सादिक और इंस्पेक्टर बेतालघाट के बीच बातचीत का यह ऑडियो बीते दिन सायं को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था