Transfer : चर्चित आईएएस अधिकारियों की कुर्सियों पर गिरी गाज़
देहरादूनः नए मुख्य सचिव के पदभार संभालते ही सूबे के दो चर्चित ब्यूरोक्रेट पर गाज गिरी। उत्तराखंड शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियों से कार्यमुक्त कर दिया है, जबकि एक आईएएस अफसर को एक और नई जिम्मेदारी सौंपी है।
उत्तराखंड शासन ने बुधवार को सूबे के सबसे ज्यादा चर्चित रहे दो आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव, पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद से हटा दिया है। जबकि आईएएस अफसर विनय शंकर पांडेय से एमडीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी छीनकर अपर सचिव, मुख्यमंत्री कृषि तथा दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी, आईएएस डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव को एमडीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।वहीँ आईएएस अफसर चंद्रशेखर भट्ट को सचिव (प्रभारी) विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) की जिम्मेदारी से कार्यमुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही नए मुख्य सचिव के तौर पर आईएएस अफसर उत्पल कुमार सिंह ने पदभार संभाला। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद शासन ने यह अहम फैसला लिया है।