पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा-
ट्रंप ने अपने बेटों को सौंपा अपना पूरा कारोबार
न्यूयार्क : डोनाल्ड ट्रंप ने छह महीने में अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में बुधवार को जोर देकर कहा, ‘अब तक ईश्वर ने जितने भी लोगों को बनाया है, मैं उनमें सबसे ज्यादा नौकरी पैदा करने वाला बनूंगा।’ उन्होंने कहा कि वह निजी कंपनियों के जरिए नौकरियों को अमेरिका वापस लाने में सक्षम हैं। इस बीच ट्रंप ने मीडिया पर जमकर हमला बोला और रूस के पास अपने खिलाफ आपत्तिजनक राज होने के दावे को बकवास करार दिया।
अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप सीएनएन के रिपोर्टर के साथ वाक्युद्ध में उलझ गए। दरअसल, उन्होंने रिपोर्टर को सवाल नहीं करने दिया और उनके समाचार नेटवर्क को ‘फर्जी न्यूज’ कहकर उसकी आलोचना की।’बजफीड’ की ओर से अपुष्ट डोजियर जारी किए जाने के मुद्दे को लेकर ट्रंप सीएनएन के एक रिपोर्टर से वाक्युद्ध में उलझ गए। ट्रंप ने इस डोजियर को ‘कचरा’ बताया है।
इस दौरान जब ट्रंप दूसरे रिपोर्टरों की ओर देख रहे थे, सीएनएन के पत्रकार जिम एकोस्टा चिल्लाए, ‘चूंकि आप हम पर हमला बोल रहे हैं, क्या हम एक सवाल पूछ सकते हैं?’ ट्रम्प ने कहा, ‘आप नहीं’। उन्होंने कहा, ‘आपका संस्थान बहुत खराब है’।
रिपोर्टर ने फिर से कहा, ‘आप हमारे समाचार संस्थान पर हमला कर रहे हैं, क्या आप हमें एक प्रश्न पूछने का अवसर दे सकते हैं श्रीमान?’ ट्रम्प ने उन्हें जवाब दिया, ‘अशिष्ट ना बनें’. ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपको सवाल पूछने की अनुमति नहीं दूंगा’ ।निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं आपको प्रश्न करने की अनुमति नहीं दूंगा. आप फर्जी न्यूज हैं’।
ट्रंप ने कहा, ‘हम रोजगार के अवसर का पैदा करने जा रहे हैं। मैंने कहा कि मैं ईश्वर द्वारा बनाए गए सभी लोगों में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने वाला बनूंगा। मेरा मतलब है कि मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं। अब तक जो मैंने किया, उस पर मुझे बेहद गर्व है।’
इस दौरान जब ट्रंप ने सीएनएन को ‘फेक न्यूज’ कहा और उसके अकोस्टा को सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी, तो माहौल गर्मा गया। इस पर ट्रंप और अकोस्टा के बीच तीखी बहस हुई। ट्रंप ने कहा कि उनका रिकॉर्ड खराब करने के लिए कुछ मीडिया संस्थानों ने बकवास रिपोर्ट प्रकाशित की, जो खुफिया एजेंसियों की ओर से लीक की गई हो सकती है।
इसके अलावा एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा कारोबार अपने बेटे डोनाल्ड जूनियर और एरिक को सौंप दिया है। अब वे उनके कारोबार को चलाने जा रहे हैं।