ENTERTAINMENTUTTARAKHAND
कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड के सैकड़ों लोक कलाकार आर्थिक तंगी से हो रहे दो चार


मुश्किल वक्त में, भुक्तभोगी कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार के रहनुमाओं से आर्थिक मदद हेतु गुहार लगाई गई। सरकार की चुप्पी देख, दयनीय स्थिति मे पहुच चुके कलाकारों की मदद हेतु कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा हाथ आगे बढ़ाया गया। उत्तराखंड फिल्म कलाकार संगठन महासचिव नरेंद्र रौथाण जो स्वयं एक गायक तथा कुशल फिल्म व वीडियो एल्बम निर्माता निर्देशक हैं, के सानिध्य में उनके संगठन द्वारा जरुरत मंद कलाकारों, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं था, कलाकारों के घरों पर जाकर नकद आर्थिक मदद, खाद्द्यान व जरूरी सामान आवंटित कर, परोपकारी पहल की गई। स्व.जयपाल नेगी (कलाकार) की धर्मपत्नी को पच्चीस हजार रुपयो का चैक, संगठन की ओर से आर्थिक मदद स्वरूप दिया गया। सूचनानुसार, उत्तराखंड का कोई भी जरुरत मंद कलाकार, कभी भी, मदद हेतु संगठन महासचिव नरेंद्र रौथाण से संपर्क कर, आर्थिक मदद व खाद्य सामग्री की प्राप्ति हेतु संपर्क कर सकता है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.