गृहमंत्री अमित शाह आज वाराणसी आएंगे। निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन भाजपा अल्पसंख्यकों में अपनी पैठ बनाने की कवायद में जुट गई है।
निकाय चुनाव में पूर्वांचल को क्लीन स्वीप करने की खास रणनीति की पृष्ठभूमि काशी में तैयार की जाएगी। तो इस दौरान काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वे अलग-अलग बैठक कर पूर्वांचल की नब्ज भी टटोलेंगे। फिलहाल अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में वर्ष 2014 के आम चुनाव से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के बीच हुए मतदान के आंकड़े की समीक्षा भी कराई जा रही है।