उच्च शिक्षा मंत्री ने महाराजा प्रद्युम्मन शाह के स्मारक पर किया माल्यार्पण
देहरादून । प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत द्वारा आज दर्शनी गेट में महाराजा प्रद्युम्मन शाह के स्मारक पर माल्यार्पण और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मंत्री द्वारा शहीद स्थल पर सफाई की गई।
उन्हांने कहा कि राज्य में ऐतिहासिक स्थलों को संवारने के साथ ही उनका जीर्णोद्धार किया जायेगा जिससे राज्य के भावी नव युवक/युवतियों को अपने राज्य के इतिहास की जानकारी होने के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को राज्य के गरिमामय इतिहास की झलक मिल सके। उन्हांने कहा कि इसके लिए राज्य के ऐतिहासिक स्थलों को संवारने का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अपनी ऐतिहासिक स्थल/धरोहरों को सहजने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है, इसके लिए सभी को अपना सहयोग करना चाहिए। उन्हांने ने कहा कि राज्य के ऐतिहासिक स्थलों एवं महानविभुतियों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा, जिससे नौनिहाल राज्य के गरिमामय इतिहास से रूबरू रहें। उन्होंने स्मारक के पास साफ-सफाई की तथा स्वच्छ भारत मिशन अभियान में सहयोग करने की अपेक्षा आम जनमानस एवं व्यापारियों से की।
इस अवसर पर शहीद महाराजा प्रद्युम्मन शाह स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष शीशपाल गुसांई द्वारा मंत्री से शहीद स्थल के आस-पास अतिक्रमण हटवाने तथा समिति की भूमि पर विधिवत कब्जा दिलाने, महाराज प्रद्युम्मन शाह के साथ शहीद हुए योद्वाओं का नाम का शिलापट्ट स्मारक के पार्किंग स्थल पर लगाने, जनपद के किसी भी चौराहे तथा पार्क का नाम शहीद महाराजा प्रद्युम्मन शाह के नाम पर कर मूर्ति स्थापित करने हेतु पत्र सौंपा। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा दरबार साहिब के पास पार्किंग स्थल पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की गयी, जिस पर मंत्री द्वारा दरबार साहिब से वार्ता कर करवाने का आश्वासन दिया गया।