UTTARAKHAND

हिमालयन हॉस्पिटल ने दी हर्ष फायरिंग में घायल व्यक्ति को जिंदगी

हर्ष फायरिंग में छाती में गोली लगने से वो बुरी तरह हो गया था जख्मी 

क्षतिग्रस्त फेफेड़ के हिस्से को निकाला गया और गोली लगे छिद्रों को किया गया  बंद

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : लक्सर निवासी मुकेश (बदला हुआ नाम) उम्र 21 साल को हिमालयन हॉस्पिटल ने नई जिंदगी दी है। शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में मुकेश बुरी तरह घायल हो गया था।

गौरतलब है कि लक्सर निवासी मुकेश (बदला हुआ नाम) विवाह समारोह में शामिल हुआ। इस दौरान हर्ष फायरिंग में छाती में गोली लगने से वो बुरी तरह जख्मी हो गया। मामला 29 फरवरी की शाम का है। इसके बाद मुकेश के परिजन उसे सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए।

मुकेश को जब तक हॉस्पिटल लेकर पुहंचे तब तक उसके शरीर से आधे से ज्यादा खून बह चुका था। ब्लड प्रेशर बहुत कम होने के साथ वो पूरी तरह से बेहोश हो चुका था। छाती में खून भी जम चुका था। कार्डियक सर्जन डॉ.अक्षय चौहान के नेतृत्व में तुरंत टीम गठित की गई।

डॉ.अक्षय चौहान ने शुरुआती उपचार के दौरान मुकेश की छाती से थोरेसिक डेनेज ट्यूब की मदद से तीन लीटर जमा हुआ खून बाहर निकाला। इसके बाद उसे ब्लड चढाया गया। नाजुक हालत को देखते हुए इमरजेंसी में ही ऑपरेशन का फैसला लिया गया। इसमें मुकेश के क्षतिग्रस्त फेफेड़ के हिस्से को निकाला गया और गोली लगे छिद्रों को बंद किया गया।

मरीज का हॉस्पिटल में समुचित उपचार व देखभाल की गई। अब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुका है। डॉ.शुभि सिहं, डॉ.सौरभ, डॉ.ऋषभ, डॉ.कृति, टीम सहयोगी प्रमोद सिंह सचिन जिओ थॉमस संजय बलवान नीतीश पांडे और सिमी थॉमस ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »