Uttarakhand

हाईकोर्ट ने प्रदेश में निर्माणाधीन हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट पर रोक लगाई 

नैनीताल । हाईकोर्ट ने प्रदेश में निर्माणाधीन हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट पर कार्य क्षेत्र का मलबा नदी में फेंकने व वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण नहीं करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह निर्णय सूबे की तमाम नदियों पर बन रहे जल विधुत परियोजनाओं द्वारा मलबा नदी में फेंकने व वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण नहीं करने पर यह फैसला लिया है। 
हिमाद्रि जनकल्याण समिति ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मंदाकिनी नदी में निर्माण कंपनियों द्वारा मलबा नदी में डालने व इससे नदी के पर्यावरण प्रभाव का उल्लेख करते हुए रोक लगाने की मांग की थी।
वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने पॉवर प्रोजेक्ट पर रोक लगाते हुए जिलाधिकारियों से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि कोई भी डेम का मलबा नदी के खतरे वाले निशान से 500 मीटर दूर मलबा निस्तारण करें। अधिवक्ता कार्तिकेय हरिगुप्ता ने बताया कि इन कंपनियों द्वारा डंपिंग जोन के बजाय बेरोकटोक नदी में मलबा डाला जा रहा था। कोर्ट के फैसले से पूरे प्रदेश के पॉवर प्रोजेक्ट निर्माण पर रोक लग गई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »