नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कहा कि मौसम विभाग देहरादून के अनुसार जनपद में 25 व 26 जुलाई को कही-कही भारी से भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
जिलाधिकारी ने कि कहा इस अतिवृष्टि से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने की सम्भावना होने एवं आपदा से त्वरित निपटने हेतु जनपद के समस्त अधिकारी हाई एलर्ट पर रहेगें। उन्होने कहा क्षेत्र मे तैनात अधीनस्थ कार्मिकों संसाधनों को भी अलर्ट कर दिया जाए। उन्होने कहा जनपद मे आपदा से मार्ग अवरूद्व होने की दशा में पेडों एवं अवरूद्व मार्गो का निस्तारण त्वरित किया जा सके ताकि यातायात बाधित ना हो।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि जनपद के समस्त अधिकारी कर्मचारी आपने मोबाइल नम्बर को ऑन रखना सुनिश्चित करेंगे तथा आपदा के दौरान समस्त सम्बन्धित कार्मिक अपने मुख्यालय कार्यक्षेत्र मे रहना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने कहा आपदा सम्बन्धी समस्त सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र नम्बर 05942-231178,231179 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।