UTTARAKHAND

हेड कांस्टेबल ने तीन ठेले नहर में फेंके, मचा हड़कंप, लाइन हाजिर

हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल के पास नहर में 3 ठेले फेंक देने का मामला तूल पकड़ने लगा था। ठेला, फड़ व वेंडर्स कल्याण समिति ने कोतवाल हरेंद्र चौधरी से मिलकर हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई की मांग की। दो घंटे बाद ही एसएसपी पंकज भट्ट ने हेड कांस्टेबल गणेश जोशी को लाइन हाजिर कर दिया।

Dehradun : भाजपा! ‘जनसंपर्क से जनसमर्थन’ को लेकर कराई गई मिस्ड कॉल

विदित रहे कि आईजी डा. नीलेश आनंद भरणे की ओर से गठित एंटी न्यूसेंस स्क्यवाड व पुलिस ने डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर लगे फड़ व ठेली हटा दिए थे। 27 जून को इस स्थान पर कुछ लोगों ने ठेले लगा दिए थे। रात को चेकिंग के लिए पहुंचे मेडिकल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल गणेश जोशी ने दो-तीन ठेले नहर में फेंक दिए थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »