नौकर ने गंडासे से काट डाला अपने मालिक का पूरा परिवार और खुद भी जहर पीकर दे दी जान

रुड़की : भगवानपुर के लव्वा गांव में दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने सामने आया है। जहां एक परिवार के 10 साल पुराने नौकर ने अपने मालिक के पूरे परिवार को गंडासे से काट दिया और नौकर ने खुद भी जहर खाकर जान दे दी। घटना में जहाँ इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीँ परिवार की तीन लड़कियों गंभीर रूप से घायल हैं। इस हृदयविदारक और नृसंश ह्त्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में राज सिंह सैनी पुत्र कालूराम का परिवार रहता है। जिनके यहां प्रताप सिंह ठाकुर (50 वर्ष) नाम का नौकर लगभग 10-12 वर्ष से नौकर का काम करता था। पुलिस के अनुसार रात करीब तीन बजे नौकर प्रताप सिंह ठाकुर ने गंडासे से सबसे पहले अपने मालिक राज सिंह (53 वर्ष), उसकी पत्नी बबली (48 वर्ष), पुत्र प्रदीप (17 वर्ष) की हत्या कर दी। जबकि लक्ष्मी (12), आरती (20) और बंजारेवाला से एक रिश्तेदार के यहां से आई शिवानी (17 वर्ष) को भी ह्त्या करने के इरादे से घायल कर डाला।
पुलिस के अनुसार परिवार के तीनों बेटियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीँ मिली जानकारी के अनुसार हत्यारोपी प्रताप सिंह ठाकुर ने सभी परिजनों की हत्या करने के बाद खुद भी जहर पीकर अपने गले पर भी गंडासे से वार कर डाला जिसमें वह खुद भी गंभीर घायल हो गया।वहीँ पुलिस द्वारा इलाज के लिए ले जाते वक्त आरोपी प्रताप सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।जबकि घायल तीनों लड़कियों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर हरिद्वार के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जबकि मौके पर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर गढ़वाल परिक्षेत्र के डीआईंजी पुष्पक ज्योति भी मौके पर पहुंच चुके हैं।