हटके खबर: अप्रैल फूल’ पर बन चुकी है सुपर हिट फिल्म, जानें… क्या है कहानी..?
Hatke Khabar: A super hit film has been made on ‘April Fool’, know…
नई दिल्ली : आमतौर पर कहा जाता है कि अप्रैल फूल डे मनाने की परंपरा साल 1381 से तब शुरू हुयी जब इन दिन इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी ऐनी ने अपनी सगाई का ऐलान करते हुए लोगों को एक जश्न मनाने का मौका दिया था. लेकिन इसकी खास बात यह थी कि इसके लिए उन्होंने सगाई की तारीख 32 मार्च सुनिश्चत कर दी. लोगों ने 31 मार्च के अगले दिन (अर्थात 1 अप्रैल को) राजा-रानी के लिए खास कहे जाने वाले इस मौके का जश्न मनाना शुरू कर दिया. काफी देर बाद लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ तब लोगों को लगा कि 32 मार्च जैसी कैलेंडर में कोई तारीख ही नहीं होती है.
बताया जाता है कि इस तरहा का जश्न मना रहे लोगों को काफी देर के बाद एहसास हुआ कि वे लोग बेवकूफ बना दिए गए हैं. इसके बाद से इस दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया गया है.
वहीं एक मान्यता ये भी है कि साल 1582 में चार्ल्स पोप ने फ्रांस में पुराने कैलेंडर को बदलने का फरमान सुना दिया था. उसकी जगह एक नया रोमन कैलेंडर लॉन्च करने की जानकारी भी सार्वजनिक करने का ऐलान किया गया, लेकिन चार्ल्स पोप के फरमान से अनजान बने बहुत सारे लोगों ने अपने पुराने कैलेंडर के हिसाब से ही ये दिन बिताना शुरू किया. इसके बाद से फ्रांस में भी 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा।
देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी
इसी तरह जब अंग्रेज हमारे देश में आए तो यहां भी धीरे धीरे यह परंपरा फैल गयी और लोग 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया करते हैं. देश में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाने की परंपरा कब व कैसे शुरू हुयी इसका कोई आधिकारिक प्रमाण तो नहीं मिलता है, लेकिन पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के बाद इसे आजादी के कुछ सालों बाद से ही मनाया जाने लगा था. हालांकि शुरुआती दौर में ये चलन सिर्फ बड़े शहरों में था, लेकिन धीरे-धीरे सोशल मीडिया व इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव से यह गांव-गांव तक पहुंच चुका है. अब इसे छोटे बड़े शहरों में मनोरंजन के लिए मनाया जाता है.
Another Suman kalyanpur duet with rafi, to celebrate her padma award. April fool with biswajeet and Saira Banu, had music by Shankar jaikishan, with lyrics by Hasrat. The movie was produced and directed by subodh Mukherjee. pic.twitter.com/reLCbNWlC8
— Shekar Iyer (@SHEKARSUSHEEL) January 30, 2023
आपको याद होगा कि इसी अप्रैल फूल थीम पर एक फिल्म भी साल 1964 में बनी थी, जिसमें विश्वजीत व सायरा बानो मुख्य कलाकार थे. अप्रैल फूल फिल्म के गाने काफी लोकप्रिय हुए थे