World News
कोरोना वायरसः दुनिया की आधी छात्र आबादी की पढ़ाई पर असर
संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को की रिपोर्ट में दी गई है यह जानकारी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
860 मिलियन से अधिक बच्चों और युवाओं, जो कि दुनिया की छात्र आबादी का लगभग आधा हिस्सा है, को कोविड-19 की महामारी के कारण स्कूलों और विश्वविद्यालयों की ओर रुख नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनकी पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल और विश्वविद्यालय के बड़े पैमाने पर बहुत तेजी से बंद होना शिक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है। दुनियाभर के देश इस चुनौती का सामना करने के लिए दूरस्थ शिक्षा को समाधान के रूप में देखते हुए कार्य कर रहे हैं, लेकिन कितने समय के लिए शिक्षण संस्थाओं को बंद रखना पड़ेगा, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता, यह अनिश्चितता चुनौतियों को और जटिलता बना रही है। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रियल-टाइम वीडियो कक्षाएं, जैसे हाईटेक विकल्पों से लेकर रेडियो और टेलीविज़न पर एजुकेशनल प्रोग्रामिंग जैसे कम-तकनीकी विकल्प संचालित किए जाते हैं।
More than 860 million children are out of school because of the #COVID19 pandemic. @UNESCO has pulled together a global coalition of partners to help countries launch remote learning systems. https://t.co/GbWwLY97ON pic.twitter.com/uUCWtkB27E
— United Nations (@UN) March 19, 2020