UTTARAKHAND

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में तीन मई से कर्फ्यू हटाने का निर्णय

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में देर रात हुई बैठक में लिया गया फैसला

अग्रिम आदेश तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कन्टोन्मेंट एवं बफर जोन की स्थिति कायम रखी जाएगीः जिलाधिकारी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में देर रात हुई बैठक में तय किया गया कि तीन मई से बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू वापस ले लिया जाएगा। कर्फ्यू हटने के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र में दी जाने वाली ढील तथा कंटेनमेंट जोन जोन व बफर जोन में लागू किए जाने वाले प्रतिबंध एवं व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार दो मई को प्रशासनिक अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके चलते बनभूलपुरा में सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक अन्य क्षेत्रोें की तरह भारत सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा की उपस्थिति में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि अग्रिम आदेश तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन की स्थिति कायम रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति को पास के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र मे केवल चिकित्सा आकस्मिकता, अतिआवश्यक, पारिवारिक प्रयोजन आपूर्ति के लिए आने व जाने की अनुमति होगी। कर्फ्यू क्षेत्र की बाहरी परिधि पर नियंत्रण पूर्वक बना रहेगा।
बैठक मे अपर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, राजीव मोहन,आरटीओ राजीव मेहरा,सीएमओ डॉ. भारती राणा, निदेशक डेयरी एवं पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिंह, एसीएमओ डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. रश्मि पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर आदि उपस्थित रहे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »