DEHRADUN

गुलदार ने रायवाला में हरियाणा के पर्यटक को बनाया निवाला

ऋषिकेश : सत्यनारायण मंदिर के समीप जंगल में शौच के लिए गया  एक यात्री को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला।  सोमवार को  दूसरे दिन पर्यटक का गुलदार द्वारा आधा खाया शव जंगल में मिला है। पुलिस के अनुसार गुलदार ने पर्यटक को मार डाला है।  हरियाणा का यह यात्री बीते दिन सत्यनारायण मंदिर के समीप जंगल में शौच के लिए गया था और वहीँ से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

रायवाला पुलिस के अनुसार ग्राम डोडल पलवल (हरियाणा) से एक परिवार बीते शनिवार को बैसाखी पर्व पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया हुआ था। रविवार सुबह सभी लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए गए और जब शाम को प्राइवेट वाहन से वापस हरिद्वार लौट रहे थे, इसी बीच रायवाला के समीप परिवार में शामिल टेग चंद (55) पुत्र यादराम ने वाहन रुकवाया और शौच के लिए जंगल के अंदर चला गया। करीब दो घंटे इंतजार करने पर भी वह जंगल से बाहर नहीं आया तो चिंतित परिजनों ने पुलिस को टेग चंद के अचानक गायब हो जाने की सूचना दी।

रिपोर्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी समीप ही वन विभाग कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को दी। वनकर्मियों ने गुलदार के हमले की आशंका जताई, जिससे परिजन दहशत में आ गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन कर्मी और पुलिस ने संयुक्त रूप से जंगल में कांबिंग की, जहां यात्री का शव मिला है। शव आधा खाया हुआ है। उन्होंने कहा कि शौच के दौरान गुलदार ने पर्यटक को मारा होगा और फिर घसीटता हुआ जंगल में ले गया होगा। शव पोस्टमार्टल के लिए भेज दिया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »