विधायक प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में रुड़की में देशभक्ति की भव्य तिरंगा यात्रा

विधायक प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में रुड़की में देशभक्ति की भव्य तिरंगा यात्रा
रुड़की।
विधायक प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में आज रुड़की में सैनिकों के सम्मान में एक भव्य एवं दिव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और हाल ही में सफल ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को समर्पित रही।
कार्यक्रम के संयोजक बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह रही।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा , नगर निगम के मेयर अनीता ललित अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,अवनीश शर्मा,बृजमोहन सैनी,श्यामवीर सैनी , राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति,सावित्री मंगला,सभी पार्षदगण,स्कूलों के बच्चे और शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर मेन बाज़ार,सिविल लाइंस,महाराणा प्रताप चौक तक पहुँची। विधायक बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने साहस, शौर्य और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” को सफल बनाया।
सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिससे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और अंततः सीजफायर करना पड़ा। उन्होंने कहा, “पूरा भारत आज अपनी सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकता और सैन्य बल के सम्मान का प्रतीक है।”