शादी, पार्टी और इस तरह के किसी भी तरह के आयोजनकर्ताओं को अब खुद ही करनी होगी प्लास्टिक उठाने की व्यवस्था
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन के अनुसार मुख्यत: तीन तरह चीजें बैन की गई हैं, जिसमें किसी भी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग, प्लास्टिक या नान वोवन पॉली प्रोपाइलिन बैग, थर्माकोल या प्लास्टिक के फूड पैकेजिंग बर्तन और शादी, पार्टी या घर पर इस्तेमाल होने वाले थर्माकोल प्लास्टिक बर्तन, कटलरी सेट और अन्य सामान शामिल है। इनका उपयोग करने पर जुर्माना लगेगा। जिसके लिए कई विभागों को नामित किया गया है।
जानिए किस पर कितना लगेगा जुर्माना
उत्पादनकर्ता – पांच लाख रुपये
परिवहनकर्ता – दो लाख रुपये
खुदरा विक्रेता, क्रेता – एक लाख रुपये
व्यक्तिगत उपयोग – सौ रुपये
(नोट : दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना राशि दोगुनी हो जाएगी )
देहरादून : प्रदेश सरकार ने लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले प्लास्टिक के बैग, थर्माकोल, प्लास्टिक या अन्य तरह के वन टाइम यूज बर्तन, कटलरी सेट, जूस स्ट्रा तक के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। इसी सप्ताह के शनिवार से इनका उपयोग करने वालों पर अब दंड देना होगा।
प्रदेश के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आनंद वर्द्धन ने इस आशय के आदेश करने के साथ ही यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गए हैं। आदेश के तहत प्रदेश में अब किसी भी मोटाई या साइज के प्लास्टिक कैरी बैग, थर्माकोल, प्लास्टिक या अन्य तरह के वन टाइम यूज बर्तन, कटलरी सेट, जूस स्ट्रा प्रयोग करना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इन्हे होगा चालान करने का अधिकार
- डीएम या उनकी ओर से नामित तहसीलदार या उससे ऊपर का अधिकारी
- नगर आयुक्त, स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी या उनकी ओर से सेनेट्री सुपरवाइजर या उससे ऊपर का अधिकारी
- पुलिस अधीक्षक या उनकी ओर से नामित दरोगा या उससे ऊपर का अधिकारी
- डीएफओ या उनकी ओर से नामित रेंजर या उससे ऊपर का अधिकारी
- कर आयुक्त या उनकी ओर से नामित सहायक आयुक्त या ऊपर का अधिकारी
- परिवहन आयुक्त या उनकी ओर से नामित संयुक्त आयुक्त या ऊपर का अधिकारी
- पीसीबी क्षेत्रीय अधिकारी या उनकी ओर से नामित सहायक अभियंता या ऊपर का अधिकारी