UTTARAKHAND
सरकार की बड़ी घोषणा : विशेष सैक्टर चिन्हित कर लोगों को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा रोज़गार : मुख्यमंत्री
उपनल द्वारा नौकरी के लिए विभिन्न क्षेत्र चिन्हित होने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया की जायेगी शुरू
इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक यानि 31 मार्च 2021 तक किया जा सकता है नौकरी के लिए आवेदन
उपनल के माध्यम से जो भी भर्ती होगी उसमें पूर्व सैनिकों एवं सैनिक आश्रितों को सबसे पहले दी जायेगी प्राथमिकता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रि के खाते में दी जाएगी एक-एक हजार रूपए की सम्मान राशि
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रि के खाते में एक-एक हजार रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इनकी संख्या 50 हजार से अधिक है।
कोविड-19 के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के वेतन से अब एक दिन के वेतन की कटौती नहीं की जाएगी।
हालांकि इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा था। पर्यावरण मित्रों ने तो स्वयं एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था।