उत्तराखंड सरकार ने रामनगर से देहरादून के बीच रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के सवाल के जबाव में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने यह जानकारी दी। विधायक चीमा ने विधानसभा में प्रश्न लगाया था कि कुमाऊं मंडल के लोगों को राजधानी देहरादून आने के लिए रामनगर से कोई सीधी रेल सेवा नहीं है।
इससे आम लोगों को देहरादून पहुंचने के लिए काफी समय के साथ ही गाड़ी और टैक्सी आदि से आने पर खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। उन्होंने पूछा था कि क्या राज्य सरकार ने इस संदर्भ में कोई पहल की है। केंद्र सरकार या रेलवे से कोई पत्रचार किया गया है। इसके जबाव में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक तीन बार केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।लिखित जबाव में उन्होंने बताया कि रामनगर- हरिद्वार देहरादून के बीच प्रतिदिन रेल संचालन के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। हालांकि अभी तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई है।