Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/u460741309/domains/devbhoomimedia.com/public_html/wp-includes/meta.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/u460741309/domains/devbhoomimedia.com/public_html/wp-includes/meta.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/u460741309/domains/devbhoomimedia.com/public_html/wp-includes/capabilities.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/u460741309/domains/devbhoomimedia.com/public_html/wp-includes/capabilities.php on line 1
भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय संयोजक रहे गीत सेठी बने AICC सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर | Devbhoomi Media
DelhiPOLITICS

भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय संयोजक रहे गीत सेठी बने AICC सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर

दिल्ली :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए दायित्वों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया को सशक्त बनाने के लिए नियुक्तियां की गई हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की अनुशंसा पर सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म के लिए नई और पुनर्गठित टीम की नियुक्ति के प्रस्ताव को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी गई।

इनमें दिल्ली राज्य से युवा और सक्रिय नेता गीत सेठी पर संगठन ने भरोसा जताया है और उन्हें सोशल मीडिया का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।गीत सेठी सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं और पार्टी के विभिन्न कैंपेन से जुड़े रहे हैं।

गीत सेठी ने RSS BJP को लेकर क्या कहा? जो RSS वाले युवाओं को गलत ट्रैक पर ले जाते हैं, उन्हें धर्म और मजहब की ओर ले जाकर अपने अजेंडे के तहत भटकाते हैं, कांग्रेस का फोकस है कि नौजवान गलत दिशा में न जाकर सोशल मीडिया वारियर बने और अपने विचार रखे।

गीत सेठी ने अपील करते हुए कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को जवाब देने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ें एव आने वाले कुछ ही समय में और भी समर्थकों को एवं अलग-अलग साथियों को इसमें जोड़ा जाएगा ।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »