CRIME

स्कूल के नजदीक ही चार बमों के मिलने से मचा हड़कंप

देहरादून : बल्लीवाला चौक स्थित ऐन मैरी स्कूल के गेट के पास बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने विस्फोटक को जब्त कर लिया। इस दौरान कुछ ही दूरी पर तीन अन्य बम बरामद हुए। जिसे बम निरोधक दस्ता ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

बल्लीवाला चौक स्थित ऐन मैरी स्कूल के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे राहगीरों को कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जब उन्होंने उसे करीब जाकर देखा तो पाया कि वह विस्फोटक है। उन्होंने इसकी सूचना वसंत विहार थाना पुलिस को दी। बम की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक को जब्त किया।

इसी बीच लोगों ने कुछ दूरी पर तीन अन्य बम होने के बारे में उन्हें बताया। टीम ने अन्य बमों को भी कब्जे में ले लिया। इस दौरान वहां पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने पुलिस द्वारा जब्त बमों को जांच के लिए भेज दिया। वहीं, घटना से लोगों में दहशत फैल गई। दुकान और दफ्तरों से लोग बाहर निकल आए। वसंत विहार थानाध्यक्ष ने बम की बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि यह सामान्य विस्फोटक पदार्थ है। जो शायद किसी व्यक्ति के वाहन से नीचे गिर गया होगा। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। स्थिति बाद में ही स्पष्ट हो सकेगी।

समय रहते स्कूल गेट के बाहर विस्फोटक पदार्थ को कब्जे में लेने से बड़ा हादसा टल गया। लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह किसी की बड़ी साजिश तो नहीं। अगर ऐसा है तो पुलिस को अलर्ट होने की जरूरत है।  एक बार फिर से पुलिस का 100 नंबर दगा दे गया। सबसे पहले विस्फोटक समाजसेवी अजय गोयल और वाहन चालक सुरेंद्र ने देखा। उनके मुताबिक उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर मामले की सूचना देनी चाही, लेकिन नंबर ही नहीं लगा। काफी देर मशक्कत के बाद भी नंबर न लगने पर उन्होंने वसंत विहार थाना को इसकी सूचना दी। ऐसे में सूबे की चुस्त पुलिसिंग का दावा करने वाली दून पुलिस के दावे खोखले साबित होते दिखते हैं। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »