PAURI GARHWAL
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी गढ़वाली पत्र” चिट्ठी” द्वारा चिट्ठी सम्मान से हुए सम्मानित


चौबट्टाखाल । मेरू मुलुक संस्था द्वारा महाकवि कन्हैया लाल डण्डरियाल के जन्मदिवस पर चौबट्टाखाल में दो दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम जिसमें पहले दिन गढ़वाली कवि सम्मेलन और दूसरे दिन थड्या चौंफला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
थडिया चौंफला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फीलगुड की पुरूष टीम रही, दूसरे स्थान पर रणस्वा ग्राम सभा की महिलाओं की टीम और तृतीय स्थान पर सबसे बड़ी ग्राम सभा गडरी की महिला टीम रही। विजेता टीमों को समाजसेवी कविन्द्र इष्टवाल द्वारा स्मृति चिन्ह और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.