DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

स्व.डॉ इन्दिरा हृदयेश की जयंती पर एमकेपी पीजी कॉलेज मे पुष्प अर्पण

Flowers offered at MKP PG College on the birth anniversary of late Dr. Indira Hridayesh

स्व.डॉ इन्दिरा हृदयेश की जयंती पर एमकेपी पीजी कॉलेज मे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने उत्तराखंड की राजनीति मे अमिट छाप छोड़ने वाली कद्दावर स्व.डॉ_इन्दिरा_हृदयेश श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुचित सुंद्रियाल ने कहा की ” डॉ_इन्दिरा_हृदयेश को उत्तराखंड कांग्रेस कभी भुला नहीं पाएगी उनका स्वर्गवास नहीं हुआ वह अमर हो चुकी है। आज हमारा देश बड़ी ही गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

राहुल गांधी को जिस प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है वह लोकतंत्र की स्वच्छता के लिए अत्यंत हानिकारक है। भाजपा की सरकार सरकारी तंत्र का निरंतर दुरुपयोग करने में लगी है। ऐसे में इंदिरा जैसे नेताओं की अनुपस्थिति का और अधिक खेल होता है।” जिसमे साथी मौजूद थे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुन्द्रियाल प्रदेश महासचिव कविता माहि ,छात्र संघ सह सचिव चिरोज कौर,महानगर महासचिव काजल सहगल, वर्षा, अंकिता, बिपाशा, अंजलि इत्यादि छात्र नेता सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »