चाइल्ड पोनोग्राफी का वीडियो अपलोड करने पर वीडियो शेयर करने वाले पर पुलिस का शिकंजा
आरोपी नीरज भंडारी के खिलाफ 294 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
खटीमा :चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी नीरज भंडारी के खिलाफ 294 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटिड चाइल्ड मिसिंग द्वारा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित सभी मामलों की मोनिटरिंग कर रही है। मामले की जांच उप निरीक्षक ललित पांडे को सौंपी गई है।जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जिसमे चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री लाइक करना, अपलोड करना, शेयर करना वाले आरोपियो के खिलाफ सम्बंधित राज्यो के थानों को रिपोर्ट बना कर भेजा जा रहा है। उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में भी एजंसी को चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित मामला मिला था।
जिसके बाद साइबर पॉर्नोग्राफी एजेंसी द्वारा एससीआरबी नई दिल्ली के माध्यम से पुलिस मुख्यालय एसटीएफ देहरादून को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें टीम को एक सीडी प्राप्त हुई थी जिसमें नाबालिक लड़का और लड़की नाबालिक प्रतीत होते दिख रहे है। वीडियो में दोनों आपत्तिजनक कृत्य करते हुए दिखाई दे रहे है।
उक्त वीडियो को नीरज भंडारी द्वारा अपलोड कर उसे शेयर किया गया था। जिसको लेकर टीम द्वार आरोपी युवक को ट्रेस कर देहरादून पुलिस मुख्यालय को इसकी शिकायत की गई थी। अब मुख्यालय से आये दस्तावेजों के आधार पर साइबर सैल ने जांच कर आरोपी नीरज भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हालांकि उधम सिंह नगर जिले में अब तक चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिसमें दो मामले काशीपुर दो मामले खटीमा जबकि एक मामला पुलभट्टा मैं पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।
सीओ सिटी अमित कुमार के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक ललित पांडे को सौंपी गई है विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।