CHAMOLI

चमोली : मिठाई की दुकान मै लगी भीषण आग ; देखे वीडियो

देवभूमि मीडिया ब्यूरो | चमोली मुख्य बाजार में भीषण अग्निकांड में कई दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची तब तक वहाँ बहुत छति हो चुकी थी।

बता दें कि आज दोपहर बाद चमोली के मुख्य बाजार में अग्रवाल स्वीटस शाप में अचानक भीषण आग भड़क लग गयी, आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर थी कि उसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की सूचना दिए जाने बाद फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद घटना स्थल पर पंहुची। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। फायर ब्रिगेड की भी छोटी गाड़ी आयी जबकि आग काफी भयावह थी। इससे वहां आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की। हालांकि बाद में बड़ी गाड़ी आयी लेकिन तब तक आग ने कई अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस मध्य आसपास की दुकानों के लोगों ने किसी तरह अपने आप को बचाया, अभी इस भीषण अग्निकांड में जनहानि की सूचना नहीं है। आग से कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका भी आकलन होना अभी बाकी है।

 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »