CAPITAL

आरक्षित इलाके के फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी पा रहे हैं बाहरी लोग

  • फर्जी प्रमाणपत्रों को निरस्त नहीं किया तो होगा उग्र आन्दोलनः चौहान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । नव क्रांति स्वराज मोर्चा संगठन ने देहरादून जिले के चकराता, कालसी, त्यूणी में फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी पाने का आरोप लगाया है। जिसकी पुष्टि तहसील एवं जिला प्रशासन ने भी की है।
रविवार को पत्रकार वार्ता में स्वराज मोर्चा के अध्यक्ष गंभीर चौहान ने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर सैकड़ों लोग फर्जी तरीके से नौकरी कर रहें हैं। स्थानीय लोग इसके हकदार है वे नौकरी से वंचित हैं। उच्च न्यायालय नैनीताल एवं उत्तराखण्ड जनजाति आयोग ने फर्जी लोगों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन को एक माह का समय दिया था परन्तु राजनीतिक दबाव में इस फर्जीवाड़े को आनन-फानन में दबाने की कोशिश की। गलत लोगों के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय फर्जीवाड़े में राजनैतिक दबाव में जिला एवं तहसील प्रशासन सहयोग कर रहा है, जिसकी नव क्रान्ति मोर्चा कड़ी निंदा करता है।
गंभीर चौहान ने कहा कि यदि फर्जीवाडे़ को नजरअन्दाज कर और न्याय को ताक पर रखकर फर्जी प्रमाणपत्रों को निरस्त नहीं किया तो आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होगी। पत्रकार वार्ता में विपिन जोशी, चन्दर जोशी, संजय जोशी, राजेश चौहान, मनोज जोशी, मुकेश तोमर, सतपाल चौहान, कुलदीप चौहान, सरदार चौहान, किशन चौहान, हाकम चौहान, व जौनसार बावर महासभा के अध्यक्ष मुन्नाराणा भी मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »