CAPITAL

अनुकृति की उपलब्धि प्रदेश के युवा वर्ग के लिए अनुकरणीय : सीएम

अनुकृति को पुस्तक सदा सफल हनुमानएवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित 

देहरादून : अनुकृति को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने  उनके अगले इवेंट मिस ग्रांड यूनिवर्स के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य जिसके एक छोटे से गांव से होने के बावजूद जिस तरह से अनुकृति ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है इसके लिए सिर्फ अनुकृति ही नहीं बल्कि उसके माता-पिता भी उतने ही बधाई के पात्र हैं। उनके बिना यह सम्भव नहीं होता।

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री निवास स्थित जनता मिलन हॉल में आयोजित एक समारोह में मिस ग्रांड इंडिया 2017 की विजेता अनुकृति गुसाँई का सम्मान करते हुए कहा कि लैंसडाउन की अनुकृति की उपलब्धि को प्रदेश के युवा वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया।

उन्होंने इस अवसर पर अनुकृति को प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में आगे आकर प्रदेश में लिंगानुपात को बालिकाओं के पक्ष में बढ़ाने में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ अपने पैशन को पूरा करना, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना एक बड़ी उपलब्धि है।

अनुकृति ने कहा की पहाड़ की बेटी के पास टैलेंट है, पर्सनालिटी है, कपैसिटी है, बस आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें संसाधन मिले। उन्होंने कहा कि वो बेटी बचाओ अभियान के साथ पलायन रोकने के लिए भी उत्तराखंड में काम करेंगी। उन्होंने उत्तराखंड को उन्हें दिये सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया।

सुश्री अनुकृति को पुस्तक ‘सदा सफल हनुमान‘ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री  धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी उपस्थित थे। 

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »