आबकारी विभाग ने पकड़ी 33 लाख की अवैध शराब

ट्रक से बरामद की 55 पेटी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोटद्वार। आबकारी विभाग ने आज यहां कोडिया चेकपोस्ट से रुटीन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 550 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं।
आबकारी इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने बरामद शराब की कीमत 33 लाख रुपये बताई है। बताया गया है कि ट्रक चालक के जो पास है उसमें ट्रक संख्या 5539 है, जबकि बरामद पेटियां ट्रक संख्या 5339 से हुई हैं। इसलिए इसे अवैध माना जा रहा है इसकी जांच की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा 60/72 के आधार पर कार्रवाई की गई है।
आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में बरामद की गई शराब ने कौड़िया स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं क्योंकि पुलिस चेक पोस्ट आबकारी चेक पोस्ट से पहले है और यह ट्रक पुलिस चेकपोस्ट से कैसे गुजरा? इसका जवाब वहां तैनात पुलिसकर्मी ही दे सकते हैं।
– शिवाली