World News
आज भी लोग अपने अधिकारों से अनजान : प्रिंसेस इजाबेला

- इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स अचीवमेंट अवार्ड से हुए कई नामचीन सम्मानित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून, आजखबर। ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की ब्रांड एम्बेसेडर और अवार्ड सेरेमनी की चीफ गेस्ट प्रिंसेस इजाबेला लफआरगे ने कहा कि ह्यूमन राइट्स के बारे में आज भी लोगों में जानकारी का आभाव है। ये ही वजह है कि आज भी लोग अपने अधिकारों से अनजान हैं जिसके लिए तह में जाकर काम करने की जरुरत है। ह्यूमन राइट्स के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को सराहने के लिए फ्रांस से देहरादून इस अवार्ड सेरेमनी में शिरकत करने आयी हूँ।
कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया नेशनल चेयरमैन इमरान अहमद ने कहा कि ये अवार्ड सेरेमनी खास उन लोगों के लिए है जो मानव अधिकारों के लिए सिस्टम से लड़ते रहे हैं ऐसे लोगों की हौसला अफजाई के लिए इस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है।
अवार्ड पाने वाले. एस. फारुक सीईओ हिमालयन ड्रग्स, पायलट बाबा,सद्गुरु महाराज, केशु भाई पटेल गुजरात, मिसेज संगीता सिंह, गौतम बाली सीईओ वेस्टेज इंडिया लिमिटेड, शरफुल वेस्ट बंगाल, मोहम्मद महफूज खान,प्रदीप वाधवा, अमरजीतसिंह,मि.राजेन्द्र कुमार,डॉ.रोशन सिंह,डॉ. बी.के सुदर्शन, समीर मलिक,गाजी एन जी,अमित शर्मा, मोहम्मद सईद अंसारी,मि.बॉबी खान,एस.एम सईद को प्रोग्राम की चीफ गेस्ट प्रिंसेस इजाबेला लफआरगे फ्रांस ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित हुए उसके बाद नेशनल प्रेसिडेंट इमरान अहमद ने धन्यवाद भाषण दिया और साथ ही ह्यूमेन राइट्स के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम को होस्ट मुम्बई से आये जाकिर खान और सिमरन आहूजा मिस इंडिया 2013 ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ,सुशील राठी, भाजपा नेता सादाब शम्स ,समाजसेवी मानसी शर्मा बॉबी खान आदि शामिल रहे।