UTTARAKHAND

प्राथमिक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम का अवलोकन

छात्र-छात्राओं के त्रैमासिक अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का समय-समय पर अभिभावकों को अवलोकन कराने से अध्यापक अभिभावकों में तुलनात्मक विश्लेषण होता है तथा वे अपने बच्चे के प्रति सतत् चिंतनशील रहते हैं।
कमल किशोर डुकलान
वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार आज वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर रुड़की में कक्षा नर्सरी से पंचम तक के अभिभावकों को भैया-बहिनों की अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का अवलोकन कराया गया। कक्षाध्यापकों द्वारा छात्रों की नियमित उपस्थिति,शैक्षणिक स्तर अध्ययन अभिरुचि तथा कमजोर बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया।
कक्षाचार्यों द्वारा अभिभावकों को छात्रों के अंकपत्रों के माध्यम से विषयवार परीक्षा परिणाम से अवगत कराया गया। साथ ही विद्या भारती के वार्षिक पंचाग द्वारा विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में सहभागी बनने के अलावा परीक्षा परिणाम के सुधार पर चर्चा की गई।
 विद्यालयी प्रबंध समिति के सम्मानित कोषाध्यक्ष माननीय कोषाध्यक्ष श्रीमान नवीन गुप्ता जी ने त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम के सुधार के लिए संस्था की कार्य योजना से भी अवगत कराया।

 

उन्होंने सभी पालकों,अभिभावकों से निवेदन किया कि अपने अपने बच्चों के शैक्षणिक सुधार करने के लिए उन्हें नियमित पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें।अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम अवलोकन के अवसर पर 104 अभिभावकों ने सहभाग किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »