UTTARAKHAND

इस आपदा की वजह से करीब 6000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

उत्तराखंड राज्य में बीते दिन कोई आफत की बारिश से अभी तक करीब 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया गया है।

इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से उनके जिलों में हुए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर ली है। जिसे गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रस्तुत किया है। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई निरीक्षण करने के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां गृह मंत्री, इस आफत की बारिश के वजह से हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल रात 1:30 बजे उत्तराखंड पहुंचे थे। उत्तराखंड पहुंचने के बाद, उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया था। इसी क्रम में सुबह 9:50 बजे प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए थे।
निरीक्षण कर वापस लौटे गृह मंत्री अमित शाह को इस बात की जानकारी दी गई कि इस आपदा की वजह से करीब 6000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

 गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस बिंदु को भी रखा गया साथ ही सभी जिलों से मंगाई गई रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई जिसमें आपदा से हुए नुकसान का पूरा व्योरा रखा गया।

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों की बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही बैठक की साथ ही आगामी चुनाव के मद्देनजर इस तरह की तैयारियां प्रदेश स्तर पर संगठन कर रहा है उन सभी स्थितियों को भी जाना, इसके अतिरिक्त आगामी चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा दमखम से चुनाव जीत सके।
https://youtu.be/tQftLB3dyzg

Related Articles

Back to top button
Translate »