Uttar Pradesh

मजहबी आतताइयों की कुत्सित व घृणित मानसिकता के कारण भारत भूमि का विभाजन हुआ : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखण्ड भारत दिवस (14 अगस्त) पर एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को बधाई देते हुए कहा कि ‘मजहबी आतताइयों की कुत्सित व घृणित मानसिकता के कारण भारत भूमि का दु:खद विभाजन हुआ।’ कहा कि विस्थापन के दौरान असंख्य निर्दोष नागरिकों ने अपने प्राण गवाएं। उनके बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का निर्णय अभिनंदनीय है।

आपका आभार प्रधानमंत्री जी! गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व एक ट्वीट कर कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है

Related Articles

Back to top button
Translate »