मां पूर्णागिरि जा रहे पैदल यात्रियों को ट्रक ने रौंदा 11 की मौके पर ही मौत

- मां पूर्णगीरी के डोले को तेज रफ़्तार टिप्पर ने कुचला
- 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत, 15 हो गए घायल
- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दुर्घटना में मृतकों के प्रति जताया गहरा शोक
चम्पावत/टनकपुर : टनकपुर में विचई सेलटैक्स ऑफिस के पास मां पूर्णगीरी के डोले को तेज रफ़्तार टिप्पर ने कुचला जिसमे 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी और 15 घायल हो गए। टनकपुर में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे आर्मी केंट विचई के पास तेज रफ़्तार डम्पर वाहन संख्या UK06 CA 8746 ने पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे मेला यात्रियों को कुचल दिया । जिसमे 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी । दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि किसी की भी हिम्मत सड़क पर फैले शवों के पास जाने की नहीं हो पा रही थी इसके बाद मौके पर सेना एवं पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य को सम्भाला । मरने वालों में अधिकांश बरेली के नवाबगंज इलाके के हैं।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का दल रात्रि विश्राम के बाद तड़के चक्रपुर से टनकपुर की तरफ रवाना हुआ। सुबह करीब 4:52 बजे बिचई में सेल टैक्स ऑफिस के पास अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं की टोली को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल करीब 15 श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है । अन्य घायलों को सीएचसी टनकपुर में भर्ती कराया गया है । डम्पर की रफ़्तार इतनी तेज थी कि डम्पर श्रद्धालुओं को रौंदने के बाद करीब 90 मीटर दूर जाकर रुका । डम्पर खनन से सम्बंधित बताया जा रहा है । घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है । हादसे में विधायक ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए 50,000 मृतकों को 10,000 घायलों को त्वरित सहायता राशि देने की घोषणा की है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को श्री पूर्णागिरी(टनकपुर) के बिचई क्षेत्र में हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के लिये जिलाधिकारी चम्पावत को निर्देश दिये हैं।
आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु हुई है। 07 लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं और 13 लोग घायल हुये। गंभीर रूप से घायलों का इलाज संयुक्त चिकित्सालय खटीमा में चल रहा है और शेष घायल लोगों का इलाज संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में चल रहा है।
- टनकपुर में हुए हादसे में मृतकों, गंभीर और सामान्य घायलों की सूची:-
मृतकों की सूची :-
1 वीर सिंह पुत्र श्री अंगद लाल, उम्र- 18 वर्ष, निवासी-उकेलापुर बहेडी (उत्तर प्रदेश)
2 सोनू पुत्र श्री माखन लाल, उम्र- 16 वर्ष, निवासी-नवाबगंज बरेली (उत्तर प्रदेश)
3 विशाल उम्र- 17 वर्ष, निवासी चैहालपुर थाना हाफिजगंज (उत्तर प्रदेश)
4 राजकुमार पत्र श्री नन्हे सिंह, उम्र- 16 वर्ष, निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)
5 दीनदयाल पुत्र श्री फोथी राम, उम्र- 35 वर्ष, निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)
6 माखन पुत्र गेदन लाल, उम्र-12 वर्ष , निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)
7 केशर सिंह पुत्र श्री रूपचरण, उम्र-16 वर्ष, निवासी-बहेडी (उत्तर प्रदेश)
8 राम स्वरूप पुत्र श्री नाथू लाल उम्र- 45 वर्ष निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)
9 सोहन लाल पुत्र श्री नाथू लाल उम्र- 40 वर्ष निवासी बुखारपुर नवाबगंज (उत्तर प्रदेश)
10 बाबु पुत्र माखन उम्र 12 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
11 कमल पुत्र उदय सिंह उम्र 25 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)
गम्भीर घायलों में :-
1. गुड्डु पुत्र ननकी ंिसह उम्र 24 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
2. वीरेन्द्र सिंह पुत्र उत्तम सिंह उम्र 25 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज,जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)
3. कुन्दन सिंह पुत्र लोचन सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)
4. वीर पाल पुत्र मीही लाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)
5. तीरथ सिंह पुत्र लोचन सिंह उम्र 44 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
6. इन्द्रजीत पुत्र जगन सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
7. वीजेन्द्र सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 27 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
8. राजपाल पुत्र नन्दराम, उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
9. सोमपाल सिंह पुत्र तीरथ सिंह उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)
सामान्य घायलों में :-
1. मोती सिंह पुत्र मुंशी लाल उम्र 16 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
2. हरपाल सिंह पुत्र बेगराज उम्र 30 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
3. रोहतास पुत्र लाल सिंह उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
4. तीरथ सिंह पुत्र दोधराज उम्र 20 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
5. निरंजन पुत्र पवन लाल उम्र 45 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
6. राजाबाबू पुत्र प्रेम सिंह उम्र 18 वर्ष, निवासी खजनिया थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
7. तेज सिंह पुत्र करन सिंह उम्र 32 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
8. जगदीश पुत्र रलन लाल उम्र 52 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
9. हुलास राय पुत्र निरंजन राय उम्र 26 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज, जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)
10. लखन सिंह पुत्र गरी राम उम्र 58 वर्ष, निवासी बुखारपुर थाना नवाबगंज,जिला बरेली(उत्तर प्रदेश)