Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा में डा. इंदिरा ह्रदयेश होंगी नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चुनी गई विधायक दल की नेता 

करन माहरा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता व ममता राकेश मुख्य सचेतक होंगी

देहरादून । कांग्रेस भवन में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में डा. इंदिरा ह्रदयेश को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। इसके अलावा करन माहरा को कांग्रेस विधायक दल का उपनेता और ममता राकेश को कांग्रेस विधायक दल का मुख्य सचेतक चुना गया।

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी एवं सांसद अम्बिका सोनी, शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सह प्रभारी संजय कपूर की उपस्थिति में आयोजित नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मिति से डॉ० इन्दिरा हृदयेश को कांग्रेस विधायक दल का नेता, करन मेहरा विधायक रानीखेत को उपनेता कांग्रेस विधानमण्डल दल एवं ममता राकेश मुख्य सचेतक कांग्रेस विधानमण्डल दल चुना गया। तीनों नेताओं के चयन की घोषणा उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी की प्रभारी अम्बिका सोनी महामंत्री अ० भा० कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस विधानमण्डल दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कांग्रेस विधानमण्डल के पदाधिकारियों के चुने जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि डॉ० इन्दिरा हृदयेश के अनुभवां का लाभ निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और डॉ० हृदयेश सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सदन में और सदन के बाहर अपनी आवाज बुलन्दी से उठाते हुए जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी कांग्रेस विधानमण्डल दल के नव निर्वाचित नेताओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

इस अवसर पर कांग्रेस विधानमण्डल के सदस्यों के अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, अब्दुल रज्जाक, मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, धीरेन्द्र प्रताप मुख्य प्रचार समन्वयक, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, नवीन जोशी, याकूब सिद्विकी, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र शाह, अमरजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, सचिव सुनीता प्रकाश, सुनित राठौर, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, दीप बोहरा, अभिनव थापर, जया शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »