उत्तराखण्ड में पहली बार पेड़ों के कटान को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक से बने नये दरवाजें
देहरादून । इण्डो-नेपाल ट्रेड फेयर एण्ड टूरिज्म फेस्टेवल के अर्तगत नेपाल के कंचनपुर चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इंड्रस्ट्री और दून ट्रेवल एसोसिशन के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वार्ता हुई। कार्यक्रम में धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्रों, केदारनाथ-पशुपतिनाथ यात्रा, शुक्लाफांटा महोत्सव तथा दोनों देशों के पर्यटन स्थलों की पहचान कराने तथा सम्मानता के ऊपर चर्चा हुई। कार्यक्रम में नेपाल की ओर से केसीसीआई के अध्यक्ष सुरेश रावल तथा प्रमुख अतिथि नेपाल राजदूतावास के इकोनाॅमिक मिनिस्ट्री श्री कृष्णहरी पुष्कर और दून ट्रेवल ऐसोसिशन की ओर से प्रधान सरदार जगदीश सिंह वालिया, उपप्रधान सरदार गुरविंदर सिंह सेठी तथा सचिव अनमोल अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कंचनपुर चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इंड्रस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश रावल ने नेपाल व अपनी संस्था की ओर से सभी लोगों का स्वागत किया और बताया कि पौराणिक काल से ही हमारे संबंध रहे हैं जहां भारत और नेपाल की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है। उन्होंने बताया कि नेपाल में 200 प्रकार की जड़ी-बुटियां पाई जाती हैं जो विश्व में कहीं भी नहीं पाई जाती हैं। नेपाल में पर्यटन के लिहाज से कई रमणीक स्थल हैं जहां पर्यटक को आनंद आयेगा। उन्होंने सभी ट्रेवल एजेसिंयो से आग्रह किया कि सड़क द्वारा यात्रियों को नेपाल की यात्रा करायें जिससे दोनों देशों के व्यापार में बढोतरी होगी। उन्होंने बताया कि नेपाल के शुक्ला फांटा में 17 मार्च से 19 मार्च तक तीन दिवसीय ट्रेड फेयर का अयोजन किया जा रहा है उन्होंने सभी टूरिज्म के लोगों से आग्रह किया कि वे इस ट्रेड फेयर में आऐं। शुक्ला फांटा में 4000 हजार से भी ज्यादा हिरण आकर्षण का केन्द्र हंै। उत्तराखण्ड में जहां नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, मसूरी आदि पर्यटन के केन्द्र हैं वैसे ही नेपाल में भी बहुत सुन्दर-सुन्दर रमणीक स्थल हैं।
नेपाल राजदूतावास मिनिस्ट्री के कृष्णहरि पुष्कर ने कहा कि नेपाल में मांउट एवरेस्ट, पशुपतिनाथ, लुम्बनि, जनकपुरी जैसे रमणीक स्थल हैं नेपाल में पर्यटन के रूप में काफी दर्शनीय स्थल हैं आप लोग वहां आयें और दोनों देशों के व्यापार को बढ़ायें। उन्होंने कहा कि यदि टूरिज्म को लेकर आप लोगों को कुछ भी जानकारी जाहिए तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। यह हमारे बीच व्यापार की शुरूआत है और हमें इसे आगे लेके जाना है। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार और उत्तराखण्ड सरकार दोनों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है और दोनों देशों के व्यापार को प्रमोट करने की जरूरत है। इण्डो-नेपाल ट्रेड फेयर एण्ड टूरिज्म फेस्टेवल में सुरेश केवान ने बताया कि गोर्खा ईको पैनल नेपाल में पहला भूकंपरोधी संपूर्ण लाईट वेटेड कंक्रीट पैनल आकर्षण का केन्द्र बन रहा है उन्होंने बताया कि यह स्ट्रक्चर पहाड़ी क्षेत्रों में काफी उपयोगी साबित हो रहा है। ट्रेड फेयर में लोगों में काफी उत्साह है कि यह लाईट वेटेड कंक्रीट पैनल स्ट्रक्चर की मदद से तैयार होता है जो मकान बनाने में इस्तेमाल ईंट, बजरी, सीमेंट, लोहा से काफी सस्ता है साथ-साथ काफी मजबूत और टिकाऊ है जो भूकंपरोधी, आग, पानी, धूप से भी सुरक्षित है
वहीं दूसरी ग्रीन डोर सोल्युशन के रोहित नौटियाल ने बताया कि पर्यावरण और जंगलों को बचाने के लिए नये भवन निर्माण में आधुनिक टैक्नोलौजी से निर्मित अनेक डिजाइनों से बने स्टील के दरवाजों का उत्तराखण्ड में पहली बार आगाज हुआ है यह दरवाजे घरों, फ्लैट, क्लीनिक, होटल, स्कूलों को पूर्णतः सुरक्षित एवं सुशोभित रखते हैं। यह दरवाजे ध्वनिरोधक के साथ-साथ अग्निरोधक भी हैं इसमें किया हुआ कलर महंगी गाड़ियों पर किये जाने वाले कलर के समान है। भवन निर्माण के दौरान इसे दो घंटे में ही फिट किया जा सकता है। इण्डो-नेपाल ट्रेड फेयर में यह दरवाजें लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। कार्यक्रम में प्रेम सिंह भाट सीईओ नेपाल व्यापार संघ कंचनपुर नेपाल, स्थानीय कोर्डिनेटर सूर्य विक्रम शाही अध्यक्ष गोर्खा इन्टरनेशनल सोसियो कल्चरल फाउन्डेशन, विशाल थापा सचिव हल्फक्रस सोसाइटी, रमेश पाण्डेय मीडिया प्रभारी नेपाल व्यापार संघ, संजय मल्ल, दून ट्रेवल की ओर से प्रधान सरदार जगदीश वालिया, उपप्रधान सरदार गुरविंदर सिंह सेठी, सचिव अनमोल अग्रवाल, नरेंन्द्र प्रताप सिंह, अनूप शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, चेतन पुण्डीर, रमेश प्रसाद डबराल, विरेन्द्र जसवाल सहित आदि लोग मौजूद थे।