RUDRAPRAYAG

बच्चों के लिए रोल माॅडल का कार्य कर रहे डीएम : चौधरी

-राइंका रुद्रप्रयाग में प्रोजेक्ट लक्ष्य के तहत आॅनलाइन कोचिंग का शुभारंभ

रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि व गुप्तकाशी में इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश-परीक्षा की आॅनलाइन कोचिंग

रुद्रप्रयाग । श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद राजकीय आदर्श इण्टर काॅलेज रूद्रप्रयाग में प्रोजेक्ट लक्ष्य के अन्तर्गत जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के तीन स्थानों पर रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि व गुप्तकाशी में इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश-परीक्षा हेतु आॅनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक भरत सिंह चौधरी जिधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में परिश्रम करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ ही स्वयं के लिए प्रेरक का कार्य करने को कहा। कहा कि वर्तमान समय में प्रशासन शिक्षा के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है व बच्चों के पास अपार संभावनाए है। विधायक ने जनपद के विद्यालय को अपना मन्दिर बताते हुए जिलाधिकारी को बच्चों के लिए रोल माॅडल बताया। कहा कि योग्य व्यक्ति राष्ट्र की धरोहर होती है। उन्होंने बच्चों को इंटरनेट के जरिए भी जानकारी हासिल करने को कहा जिससे आसानी से विषयवस्तु की समझ हो सके।

कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि एक माह पूर्व आॅनलाइन कोचिंग का ट्रायल किया गया था जिसे आज साकार रूप में परिणीत किया गया। आनॅलाइन कोचिंग में शासकीय व अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को 2019 की मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। पाठयक्रम की अवधि 2 वर्ष की होगी। हाईस्कूल में शासकीय विद्यालय में 70 प्रतिशत से अधिक व निजी विद्यालय में 85 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों कोचिंग ले सकते है। आॅनलाइन कोचिंग में विद्यार्थी शिक्षक से लाइव इंटरेक्शन कर सकेगा व अपनी शंकाओं कों दूर कर सकता है। साथ ही विद्यार्थियों को प्रैक्टिस के लिए टेस्ट सीरिज भी दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश के समय प्रातः दस से एक बजे तक क्लासेस चलेगी। शीतकालीन अवकाश के बाद कोचिंग का समय परिवर्तन किया जाएगा जिससे विद्यार्थी की स्कूलटाइमिंग में बाधा उत्पन्न न हो। आॅनलाइन कोचिंग में हंस फाउण्डकेशन द्वारा वित्तीय व डीआईओ एनआईसी द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आॅनलाइन कोचिंग कोब्योबो (नोलैज बियाॅन्ड बाउंडरिज) द्वारा दी जाएगी। कोब्योबो के अन्तर्गत शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले भारत के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान व शिक्षक पंजीकृत है।

कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षाधिकारी एलएस दानू ने किया। इस अवसर पर डीआईओ एनआईसी संजय सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य जीआईसी दिनेश वाजपेयी, प्रवक्ता भूगोल डीपी कोठारी, शिक्षक मनोज थापा, केके पाण्डेय सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »